विंटरकप इंटर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता:ज्ञान प्रभात एवं किडस गार्डन स्कूल फायनल में | Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। कैलाशवासी माधवराव सिंधिया खेल परिसर में क्षेत्र के पूर्व सांसद एव केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के जन्म दिन एवं नव वर्ष के उपलक्ष्य में जिला क्रिकेट एसोसिएशन शिवपुरी, खेल एवं युवा कल्याण विभाग तथा शिवपुरी क्रिकेट अकादमी के तत्वाधान में विंटरकप इंटर स्कूल का टूर्नामेंट आयोजित किया जा रहा है। आज के मैच में उमेशचन्द्र हॉकी प्रशिक्षक तथा शिवपुरी क्रिकेट आकदमी के अध्यक्ष गिरीश मिश्रा एवं वरिष्ठ क्रिकेटर कमल सिंह बाथम ने दोनों ही टीमों से परिचय प्राप्त किया एवं टास कराया।

आज का पहला सेमीफायनल ज्ञान प्रभात एवं आईपीएस स्कूल के बीच खेला गया, जिसमें ज्ञान प्रभान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 159 रन लक्ष्य दिया। ज्ञान प्रभात की ओर से शानदार बल्लेबाजी करते हुए पवन धाकड ने 106 रन बनाये एवं संजय धाकड ने 17 रनों का योगदान दिया।

आईपीएस की ओर से गेंदबाजी करते हुए बृजेश एवं अभिषेक ने 2-2 विकेट लिये। ज्ञान प्रभात के 159 रनों का पीछा करते हुए आईपीएस की टीम राजवीर 19, गिर्राज 18 व विषाल 17 रनों की बदौलत 79 रन ही बना सकी।

ज्ञान प्रभात स्कूल की ओर से गेंदबाजी करते हुए पवन ने 3 व सुभाष व संजय ने 2-2 विकेट प्राप्त किये। ज्ञान प्रभात ने 80 रनों से यह मैच जीतकर फायनल में प्रवेष किया।

आज के मैच का मैनऑफ द मैच का पुरूस्कार एजीएमपी के अधिकारी एवं व्हॉलीबॉल के जूनियर इंडिया खिलाडी राजेन्द्र सिंह व बी.एस. भदौरिया के द्वारा 106 रन बनाने एवं 3 विकेट लेने पर पवन धाकड को दिया गया।  

आज का दूसरा सेमीफायनल मैच क्रिषगार्डन स्कूल एवं शिक्षा भारती स्कूल के मध्य खेला गया। जिसमें किडस गार्डन ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कुषल षिवहरे 34, सागर राठौर 31 गर्वितराज 19 नीरज 17 व भानू ठाकुर के 16 रनों के योगदान से 138 रन बनाये। शिक्षा भारती की ओर से गेंदबाजी करते हुए सन्नी सक्सेना ने 3, लवकुश धाकड़ एवं वाहिदखान द्वारा 2-2 विकेट प्राप्त किये।

किडस गार्डन के 138 रनों का पीछा करते हुए शिक्षा भारती स्कूल की ओर से आयुष अरौरा 30, सन्नी 16, नमन 14 ही रन बना सके और शिक्षा भारती की पूरी टीम 83 रनों पर सिमट गई। शिक्षा भारती की ओर से गेंदबाजी करते हुए सागर राठौर ने 3 आदर्ष ने 2 और युवराज, गर्वित और कुषल ने 1-1 विकेट प्राप्त किया। यह मुकाबला किडस गार्डन स्कूल ने 55 रनों से जीतकर फायनल में प्रवेश किया।  

आज के दूसरे सेमीफायनल मैच के मैनऑफ द मैच का पुरूस्कार श्री संजय सांखल, अध्यक्ष, जिला क्रिकेट एसोसिएषन शिवपुरी व वरिष्ठ क्रिकेट गिरीश मिश्रा मामा के द्वारा किडस गार्डन के सागर राठौर को 33 रन एवं 3 विकेट लेने पर प्रदान किया।

प्रतियोगिता के फायनल मैच के पूर्व एक महिला क्रिकेट मैच का भी आयोजन किया गया है, जिसमें गीता पब्लिक स्कूल एवं संस्कार स्कूल के बीच खेला जायेगा। मैच की एम्पयरिंग भानू ठाकुर, साहिल बाथम तथा विषाल और स्कोरिंग लवकुष धाकड और पूजा  ने सहयोग किया।
G-W2F7VGPV5M