कर्जमाफी से छूटे किसान भरे गुलाबी फार्म, यहाँ से प्राप्त करे | Shivpuri news

Bhopal Samachar

शिवपुरी। कमलनाथ सरकार ने फसल ऋण माफी योजना में आवेदन करने से छूटे किसानों को एक और मौका दिया है। आवेदन के लिए फिर से पोर्टल 15 से 31 जनवरी 2020 तक के लिए खोला जा रहा है। इस दौरान ऋणमाफी से छूटे किसान गुलाबी फार्म भर सकेंगे।

परीक्षण के बाद संबंधित किसानों के नाम ऋणमाफी सूची में शामिल करके 2 लाख रुपए तक की सीमा की ऋण राशि माफ की जाएगी।

कलेक्टर अनुग्रहा पी ने सोमवार को जिले की आठों जनपद पंचायत सीईओ को आदेश जारी किया है। किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के प्रमुख सचिव अजीत केसरी के 10 जनवरी को जारी आदेश का हवाला देते हुए कलेक्टर ने जिले में ऋण माफी से छूटे किसानों से गुलाबी फार्म भरवाने के निर्देश दिए हैं। ऋणी किसानों से गुलाबी आवेदन (पिंक-1) में आवेदन संबंधित जनपद कार्यालय में 15 जनवरी से 31 जनवरी तक प्राप्त किए जाएंगे।
G-W2F7VGPV5M