सिद्धेश्वर मंदिर की बिजली कट, कंपनी ने कहा बिल बकाया है, भक्त आक्रोशित | Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। शिवपुरी के प्राचीन सिद्धेश्वर मंदिर की बिजली मंगलवार को काट दी गई। बताया जाता है कि बिजली कंपनी के अधिकारियों ने मंदिर का बिजली का बिल जमा न होने पर यह लाइट काटी। इस मंदिर का प्रबंधन जिला प्रशासन के हाथ में है। एक ट्रस्ट के जरिए इस मंदिर का प्रबंधन जिला प्रशासन करता है लेकिन बिजली का बिल समय पर भुगतान न किए जाने से इसकी लाइट बिजली कंपनी ने काट दी।

इस प्राचीन मंदिर की लाइट काट दिए जाने से मंगलवार को जब यहां पर भक्तगण दर्शन के लिए पहुंचे तो परिसर में अंधेरा रहा। बिजली काटे जाने से मंदिर के भक्तगण नाराज देखे गए। भक्तगणों ने बताया कि इस मंदिर के प्रबंधन के लिए एक प्रबंधक की नियुक्ति की है जो हजारों रुपए का वेतन जिला प्रशासन से लेता है।

लेकिन यह प्रबंधक यहां पर आता ही नहीं है। प्रबंधक को यह देखना चाहिए कि यहां मंदिर का बिजली का बिल जमा क्यों नहीं हो रहा है। इस मंदिर से लाखों लोगों की आस्था जुड़ी हुई है और यहां हजारों रुपए का चढ़ावा प्रतिदिन आता है जिसे जिला प्रशासन के अधिकारी ट्रस्ट के नाम पर अपने खाते में जमा करा लेते हैं लेकिन बिजली का बिल का भुगतान नहीं करते।
G-W2F7VGPV5M