मप्र स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने मांगों को लेकर सिविल सर्जन को सौंपा ज्ञापन | Shivpuri news

Bhopal Samachar

शिवपुरी। स्वास्थ्य कर्मचारीयों के हित में कार्य करने वाले संगठन मध्यप्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष मनोज भार्गव के नेतृत्व में स्वास्थ्य कर्मचारियों की लंबित मांगों को लेकर एक ज्ञापन सिविल सर्जन डॉ.एम.एल.अग्रवाल को सौंपा गया।

इस अवसर पर मप्र स्वास्थ्य कर्मचारी संगठन के जिला अस्पताल अध्यक्ष राजीव पुरोहित, मीडिया प्रभारी प्रमोद कटारे व कोषाध्यक्ष अल्का विशेष रूप से मौजूद रही। समस्याओं की ज्ञापन का वाचन जिलाध्यक्ष मनोज भार्गव के निर्देशानुसार करते हुए मीडिया प्रभारी प्रमोद कटारे ने बताया कि जिला अस्पताल में कार्यरत 19 स्टाफ नर्स की नियमित नियुक्ति माह सितम्बर 2018 को हुई परन्तु उनके प्रान नम्बर के अभाव में वेतन आहरण कर भुगतान नहीं किया गया है।

सभी स्टाफ अन्यत्र जिलों से आकर यहां अपने पदीय कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे है, यथाशीघ्र निराकरण कर वेतन भुगतान किया जावे, रात्रिकालीन ड्यूटी पर महिला स्टाफ की सुरक्षा हेतु स्टाफ व्यवस्था की जाए साथ ही वार्डवाय अन्य सोर्स से नियुक्त करने की कार्यवाही हो, अधिकारियों द्वारा स्टाफ से असंसदीय भाषा का प्रयोग ना किया जावे।

साथ ही जनता के समक्ष अपमानित ना किया जावे उन्हें उचि स्थान पर निर्देशस देकर प्रशासकीय कार्य संपादित किया जावे, कलेक्टर द्वारा शीतलहर केा दृष्टिगत रखते हुए सर्दी से बचाव हेतु निर्देशित किया गया है उसी क्रम में स्टाफ यदि बी.पी., शुगर, हायपरटेंशन आदि से ग्रसित हो तो ऐसी स्थिति में हीटर की व्यवस्था ड्य़ूटी रूम में कराई जावे।

स्टाफ की व्यक्तिगत समस्याओं का निराकरण जैसे समयमान वेतन, एंक्रीमेंट, जी.पी.एफ तथा संविदा कर्मचारियों का टीडीएस वर्ष 2018-19 का अविलंब निराकरण एवं ईएल स्वीकृति तथा वेतन निर्धारण एवं अनुकंपा नियुक्ति प्रकरणों का समयसीमा में निराकरण किया जावे। आदि सहित अन्य लंबित मांगे रही जिन पर सिविल सर्जन डॉ.एम.एल.अग्रवाल ने शासन के दिशा निर्देशानुसार शीघ्र समस्या निराकरण का आश्वासन मप्र स्वास्थ्य कर्मचारी संघ को दिया है।

इस दौरान ज्ञापन सौंपने वालों में भगवती परमार, आशा लाड़, लीना, कला, ममता कौशिक, विनिता निरंजन, रानी मेहरा, कीर्ति तिवारी, प्रियंका, दिव्यानी, जूली,गायत्री, आचल, दिशा, सोनी व वर्षा सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के कार्यकर्ता व सदस्यगण मौजूद रहे।  

G-W2F7VGPV5M