शिवपुरी। शिवपुरी पुलिस और नगरपालिका प्रशासन के द्वारा शहर के व्यस्त बाजार का भ्रमण किया और दुकानदारों को डस्टबिन रखने की हिदायत दी। सडक पर दुकानदारों ने कचरा फैला रखा था। जिसे देखकर सीएमओ केके पटेरिया और एसडी ओपी शिव सिंह तोमर ने दुकानदारों को सख्ती के साथ हिदायत दी।
कचरा सडक पर न फेंका जाऐ इस दौरान पुलिस प्रशासन और नगरपालिका प्रशासन ने दुकानों के आगे सडक पर किए गए अतिक्रमण को भी नोटिस किया है। नगरपालिका प्रशासन और पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने गांधी चौक से लेकर टेकरी बाजार तक पैदल चलकर बाजार का मुआयना किया है।
इस टीम मे यातायात प्रभारी रणवीर सिंह कोतवाली टीआई बादाम सिंह एसडीओपी शिव सिंह तोमर और उनकी पुलिस टीम सहित नगरपालिका सीएमओ केके पटेरिया एच ओ गोविंद भार्गव और नपा के कर्मचारी मौजूद थे।