जंगल से लकडी ले जा रहे थे, वनरक्षक ने रोका तो पीट दिया, बचाने आए चौकीदार को भी पीटा | pohri news

Bhopal Samachar

पोहरी। खबर जिले के पोहरी थाना क्षेत्र के भावखेडी गांव से आ रही है। जहां बीते रोज गांव के ही दो दबंगों ने मिलकर वनरक्षक और उसके साथी चौकीदार के साथ जमकर मारपीट कर दी। इस मामले की शिकायत पीडित वनरक्षक ने पुलिस थाना पोहरी में की। जहां पुलिस ने पीडित की शिकायत पर आरोपीयों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा की धारा 353,332,294,506,34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार वन चौकी ग्राम भावखेडी में पदस्थ बन रक्षक अशोक शर्मा अपने क्षेत्र में गस्त कर रहे थे। तभी आरोपी नारायणण यादव,साधु यादव पुत्र रामजीलाल यादव निवासी भावखेडी अवैध रूप से जंगल की लकडी ले जाते हुए दिखाई दिए। जिसपर फोरेस्ट कर्मी ने उक्त आरोपी को रोका तो उक्त आरोपी गालीगलौच करने लगे।

जब फोरेस्ट कर्मी ने आरोपीयों को गाली देने से मना किया तो आरोपीयों ने एकराय होकर फोरेस्ट कर्मी को जमकर पीट दिया। फोरेस्ट कर्मी को बचाने साथी चौकीदार संतान यादव आए तो आरोपीयों ने लाठी फरसे से इनके साथ भी मारपीट कर दी। इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है। 
G-W2F7VGPV5M