पिछोर। खबर जिले के पिछोर अनुविभाग के मायापुर थाना क्षेत्र के ग्राम अहारबानपुर से आ रही है। जहां बीते रोज गांव में ही निर्माणाधीन एक स्कूल के मुनीम के साथ गांव के ही चार आरोपीयों ने मिलकर मारपीट कर उसकी जेब में रखे 20 हजार रूपए लूट लिए। इस मामले की शिकायत पीडित ने पुलिस थाना मायापुर में की। जहां पुलिस ने पीडित की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार अमोल पुत्र प्रेमा जाटव उम्र 30 साल निवासी अहारबानपर गांव में ही निर्माणाधीन स्कूल की बिल्डिंग में मुनीम का काम करता है। बीते रोज उक्त मुनीम लेबर का पैमेंट लेकर स्कूल की और जा रहा था। तभी गांव का ही आरोपी बटन गिरी आरोपी के ही घर के बाहर मिल गया और युवक को पकडकर उसके साथ मारपीट करने लगा। इतनें में आरोपी के ही साथी करण गिरी,पूरन सिंह पुत्र सहाब गिरी,सुरेन्द्र पुत्र लाखन गिरी आ गए और चारों ने युवक के साथ जमकर मारपीट करते हुए उसकी जेब में रखे 20 हजार रूपए लूट लिए।
उसके बाद आरोपीयों ने युवक को जाति सूचक गालियां देते हुए मौके से फरार हो गए। इस मामले की शिकायत पीडित ने पुलिस थाना मायापुर में की। जहां पुलिस ने पीडित की शिकायत पर आरोपीयों के खिलाफ धारा 394, 294 ,323 , 506 ,34 ता.हि. व 11,13 MP DVPK ACT एवं 3(2)(v),3(1) द,घ SC/ST ACT के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार अमोल पुत्र प्रेमा जाटव उम्र 30 साल निवासी अहारबानपर गांव में ही निर्माणाधीन स्कूल की बिल्डिंग में मुनीम का काम करता है। बीते रोज उक्त मुनीम लेबर का पैमेंट लेकर स्कूल की और जा रहा था। तभी गांव का ही आरोपी बटन गिरी आरोपी के ही घर के बाहर मिल गया और युवक को पकडकर उसके साथ मारपीट करने लगा। इतनें में आरोपी के ही साथी करण गिरी,पूरन सिंह पुत्र सहाब गिरी,सुरेन्द्र पुत्र लाखन गिरी आ गए और चारों ने युवक के साथ जमकर मारपीट करते हुए उसकी जेब में रखे 20 हजार रूपए लूट लिए।
उसके बाद आरोपीयों ने युवक को जाति सूचक गालियां देते हुए मौके से फरार हो गए। इस मामले की शिकायत पीडित ने पुलिस थाना मायापुर में की। जहां पुलिस ने पीडित की शिकायत पर आरोपीयों के खिलाफ धारा 394, 294 ,323 , 506 ,34 ता.हि. व 11,13 MP DVPK ACT एवं 3(2)(v),3(1) द,घ SC/ST ACT के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।