अतिक्रमण टूटने के बाद कल से ही पोहरी में ब्लैक आउट | pohri news

Bhopal Samachar
पोहरी। खबर जिले के पोहरी अनुविभाग के पोहरी कस्बे से आ रही है। जहां बीते रोज चली अतिक्रमण मुहिम के बाद आधे पोहरी में अंधेरा पसर गया है। एक ओर लोग अतिक्रमण टूटने को लेकर परेशान थे। दूसरी ओर बिजली गुल हो जाने से लोग परेशान रहे। हालात यह है कि इस मामले को 24 घंटे बीत जाने के बाद भी अभी तक लाईट नहीं जुड सकी है।

जानकारी के अनुसार बीते रोज पोहरी में कल एसडीएम पल्लवी वैद्य के मार्गदर्शन में अतिक्रमण विरोधी मुहिम चली थी। इस दौरान अतिक्रमण तोडते समय एक खंबा जेसीबी की जद में आ गया और वह नीचे गिर गया। इस खंबे के गिरते ही पोहरी में अंधेरा पसर गया। जिसके चलते हालात यह है कि पोहरी में लोग अब लाईट के लिए पूरे दिन परेशान होते दिखाई दिए।

इनका कहना है
हां कल अतिक्रमण हटाते समय तीन खंबे टूट गए थे। जिन्हें तहसीलदार बोलते रहे कि मैं करा देता हूं। आज जेसीबी खराब होने के चलते खंबा नहीं गढ पाए। अब हम इसे कल दिखबाते है। कल खंबे लगाकर लाईन को चालू कराएंगे।
बीसी अग्रवाल,एई विद्युत विभाग 
G-W2F7VGPV5M