शिवपुरी में DOON SCHOOL की शाखा ने रखे पैर, अब हाईटैक शिक्षा आपके शिवपुरी में ही होगी उपलब्ध

Bhopal Samachar
शिवपुरी। बच्चों के हूनर को निखार कर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगी माहौल में दक्ष मनाने के उद्वेश्य से शिवपुरी में दून पब्लिक स्कूल की स्थापना की जा रही है । इस स्कूल में स्टेम लैब, मैथलैब, लैंग्वेज लैब, रोबोटिक्स , आई.टी. लैब, डिजिटल लाइब्रेरी के साथ ही सभी क्लासेस आधुनिक तकनीक पर आधारित स्मार्ट होंगे।

प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए दून पब्लिक स्कूल के संचालक शरद चंद्ररन ने कहा की अभिभावकों के लिए भी आई.टी. एवं सामान्य अंग्रेजी काप्र शिक्षण दिया जाएगा।बच्चों को अपनी मात्र भाषा के विकास के लिए भी दक्ष किया जाएगा। जब बच्चा आठवीं क्लास में पहुंचेगा उसी समय उसके कैरियर को ध्यान में रखते हुए शिक्षा व्यवस्था की जाएगी ।

छात्र दून से पढकर एक अच्छा इंसान बनकर निकले ऐसा प्रयास रहेगा । आरंभ मेंडाॅ. संजय शर्मा ने दून के संचालक एवं मीडिया कर्मियो एवं गठमान्य नागरिकों का स्वागत किया तत्पश्चात् पत्रकार आलोक इंदौलिया ने कहा की स्कूल में नैतिक शिक्षा  पर विशेष जोर दिया जाना चाहिए।रमाकान्त त्रिपाठी, प्रोफेेसर खण्डेलवाल, एम.एस द्विवेदी, सहित मीडिया कर्मियो ने सवाल एवं सुझाव रखें।

इस अवसर पर पत्रकार संजीव बाझंल, विपिन शुक्ला, राजूग्वाल, विष्णु गोयल, रमाकांन्त त्रिपाठी, हेमन्त ओझा, वासित अली, छोटे खां, एडवोकेट संजीव बिलगैया, रेनु अग्रवाल, भूपेन्द्र भटनागर, प्रो. खण्डेलवाल , आलोक इंदौलिया, विजय गुप्ता, राहुल गंगवाल, श्वेता गंगवाल, भरत अग्रवाल, संजय ढिंगरा, नेपाल सिंह, उमेश भारद्वाज आदिसमाजसेवी एवं मीडिया कर्मी उपस्थित थे।
G-W2F7VGPV5M