शिवपुरी। खबर जिले के बैराड थाना क्षेत्र से जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा बैराड़ से संबद्ध प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था दुल्हारा, ऐंचवाड़ा में आर्थिक अनियमितताओं के मामले में कार्रवाई की नौबत आने पर समिति प्रबंधक ने 7 लाख रुपए जमा करा दिए हैं। जबकि बैंक द्वारा संबंधित व्यक्ति के खिलाफ समय रहते ठोस कार्रवाई नहीं की गई।
जानकारी के अनुसार प्रेमनारायण शर्मा को उक्त समितियों का समिति प्रबंध कराया गया था। प्रेमनारायण कोआपरेटिव बैंक कैडर के कर्मचारी हैं, इसलिए बैंक के अधिकारी कार्रवाई को टालते रहे। लेकिन सहकारिता शिवपुरी के सहायक आयुक्त के पत्र के बाद प्रेमनारायण शर्मा ने 2 लाख रुपए जमा बैंक रसीद और 5 लाख रुपए चैक से जमा कराए हैं।
बता दें कि प्रेमनारायण शर्मा द्वारा चना, मसूर, सरसों खरीदी में 7.38लाख की शॉर्ट और अपने खाते में 5 लाख रुपए सीधे जमा कराए थे। जिन समितियों में प्रेमनारायण समिति प्रबंधक रहे उनकी ऑडिट भी नहीं हुईं हैं। जिससे लाखों का फर्जीवाड़ा सामने आ सकते है।