पिछले 7 माह से नही बांटा है इस स्कूल में मध्यान्ह भोजन, शिकायत के बाद भी कार्रवाई नही | kolaras News

Bhopal Samachar
कोलारस। सरकार चाहे प्रदेश में बदल गई परंतु अधिकारियों के कार्य करने की शैली नहीं बदली है जिसके चलते अधिकारी से लेकर कर्मचारी मनमानी करने में जुटे हुए हैं और जमकर फर्जीवाड़ा किया जा रहा हैं।

कोलारस अनुविभाग के ग्राम चकरा में स्थित आदिवासी बस्ती में स्थित विद्यालय में बच्चों को मध्यान्ह भोजन करीबन 7 माह से नहीं बांटा गया ग्राम चकरा के आदिवासी बच्चों को लेकर जनपद पंचायत के सीईओ से लेकर जनसुनवाई में आवेदन दे चुके हैं परंतु इसके बाद भी आदिवासी बस्ती में स्थित शासकीय विद्यालय में पढ़ने वाले गरीब आदिवासियों के बच्चों को मध्यान्ह भोजन नहीं बांटा जा रहा हैं।

मध्यान भोजन का समूह एक दबंग व्यक्ति पर होने के चलते कार्रवाई भी शिक्षा विभाग द्वारा नहीं की जा रही यदि इस पूरे मामले की जांच शिक्षा विभाग के आला अधिकारी बारीकी से करें तो बहुत बड़ा फर्जीवाड़ा निकल कर सबके सामने आ सकता हैं।
G-W2F7VGPV5M