अनिल अंबानी ग्रुप कर रहा हैं शिवपुरी में 400 करोड का इन्वेस्ट,लगेंगी कारतूस फैक्ट्री

Bhopal Samachar

शिवपुरी। जिले में 400 करेाड की कारतूस फैक्ट्री पडौरा भेड फार्म पर लगाई जाऐगी। इसके लिए जमीन देखी गई हैं। प्रस्ताव भी भेजा गया हैं। इस फैक्ट्री के लगने से युवाओ को रोजगार मिलने की भी संभावनाए हैं।

जिले में लम्बे समय से किसी बडी फैक्ट्री लगाने की मांग उठ रही थी। बताया जा रहा हैं कि पडौरा स्थित भेड फर्म की भूमि पर रिलायंस समूह के अनिल अंबानी ग्रुप द्धारा कारतूस फैक्ट्री स्थापित किए जाने की कवायद शुरू हो गई हैं।

प्रदेश सरकार के साथ 400 करोड के इस प्रस्ताव पर बीते रोज भोपाल में करार हुआ हैं। अगर सबकुछ सही करा तो इस फैक्ट्री का निर्माण दो साल के अंदर हो जाऐगा,इसके बाद उत्पाद होगा।

जिले में 400 करोड की कारतूस फैक्ट्री पडौरा भेड फार्म की भूमि पर लगाई जाऐगी। यहां की 700 हैक्टेयर भूमि का प्रस्ताव सरकार को भेज दिया हैं। रिलासंय समूह ने 400 हैटेयर भूमि की मांग हैं। उसे रिजर्व करने कहा हैं कंपनी को जितनी भूमि की आवश्यकता होगी उपलब्ध कराएंगेंं।
निरजंन लाल महाप्रबंधक जिला उदयोग केन्द्र शिवपुरी ।
G-W2F7VGPV5M