दिनारा। दिनारा क्षेत्र के सिकंदरा आरटीओ वैरियर के पास स्थित क्रिकेट ग्राउण्ड पर टूर्नामेंट आयोजको द्वारा फीता काटकर दिनारा प्रीमियर लीग का शुभारंभ किया गया। इस दौरान आयोजको ने कहा कि एक स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क होता है, जिसके लिए व्यायाम व खेल आवश्यक है।
मनोरंजन केवल दिमागी थकान को कुछ समय के लिए तो दूर कर सकता पर उससे शरीर और मन में जो ऊर्जा मिलनी चाहिए वह नहीं मिल पाती है। शरीर के सर्वांगीण विकास के लिए व्यायाम या खेल जरूरी है। खेल से हम दिनभर की थकान को नई ऊर्जा में बदल सकते है जिससे हमारे अंदर एक नया जोश नई उमंग पैदा होती है। थकान औऱ तनाव दूर करने के लिए खेल व व्यायाम को अपने जीवन का हिस्सा जरूर बनाए,औऱ खेल केवल भाईचारे की भावना से ही खेले।
इस दौरान क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजक अर्जुन यादव,अमन भार्गव पंडित व धर्मेंद्र बाथम ने बताया कि दिनारा प्रीमियर लीग में 19 जनवरी तक ग्यारह सौ रुपये ऐंट्री फीस के साथ कुल 32 की ऐंट्री की गई। टूर्नामेंट करीब 20 दिन तक चलेगा। जिसमे प्रत्येक मैच 12-12 ओवर के होंगे। विजेता टीम को 31 हजार औऱ उपविजेता को 15 हजार की पुरुष्कार राशि निर्धारित की गयी। शुभारंभ अवसर पर जनप्रतिधि, खिलाडी, गणमान्य नागरिक सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे।