मां गायत्री बीज भण्डार पर मिला अमानक बीज, लाईसेंस निलंबित | Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। शिवपुरी ए.बी.रोड झांसी तिराहा स्थित मैसर्स माँ गायत्री बीज भण्डार (Mrs Maa Gayatri Beej Bhandar shivpuri) फर्म से सरसों के बीज का नमूना लेकर प्रयोगशाला में परीक्षण के लिए भेजा गया था। परीक्षण में बीज अमानक पाए जाने पर बीज को जिले में क्रय, विक्रय, भण्डारण एवं परिवहन पर प्रतिबंध लगाया गया था।

किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उपसंचालक एवं अनुज्ञापन अधिकारी यू.एस.तोमर ने बताया है कि उक्त फर्म को कारण बताओं नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया था। परन्तु फर्म द्वारा प्रस्तुत जवाब संतोषजनक न होने के कारण उसके विरूद्ध कार्यवाही की गई है। उन्होंने बताया है कि बीज नियंत्रण आदेश 1983 के तहत मैसर्स माँ गायत्री बीज भण्डार का लायसेंस निलंबित कर दिया गया है।
G-W2F7VGPV5M