बडी खबर: कोहरे के चलते सतनवाडा थाने के पास गाडियां टकराई, कई घायल | Shivpuri news

Bhopal Samachar

शिवपुरी। खबर शहर के सतनवाडा थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां आज सुबह कोहरे के चलते तीन गाडियां एक साथ कोहरे के चलते आपस में टकरा गईं। जिससे एक ड्रायवर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार पाठक होटल के सामने ग्वालियर की और से आ रही एक कार,छोटा हाथी और एक मिनी ट्रक कोहरे के चलते सुबह आपस में भिड गई। जिससे छोटा हाथी में सबार ड्रायवर शहीद लाल पुत्र रसुक खान उम्र 40 साल निवासी झाबुआ गंभीर रूप से घायल हो गया।

बताया गया है कि उक्त तीनों गाडीयां ग्वालियर से शिवपुरी की और आ रही थी। तभी कोहरे के चलते सतनवाडा थाना क्षेत्र के पाठक होटल के सामने उक्त तीनों वाहन आपस में भिड गए। जिससे छोटा हाथी में सबार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके दोनों पैर फैक्चर हो गए। इस मामले की सूचना पर सतनवाडा थाने की 108 मौके पर पहुंची। जहां ईएमटी दिलीप खरे और पायलेट हाकिम ने घायल को प्राथमिक उपचार देकर जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।