2 लाख की ब्राउन सुगर के साथ आरोपी चुनमुन तोमर गिरफ्तार | Shivpuri news

Bhopal Samachar

शिवपुरी। इन दिनों पूरे प्रदेश में माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। जिसके चलते आजज पुलिस अधीक्षक महोदय राजेश सिंह चंदेल द्वारा सभी थाना प्रभारियों को ड्रग माफिया के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसी के चलते पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह कवर एवं एसडीओपी सिंह भदोरिया के निर्देशन में थाना प्रभारी सुनील खेमरिया ने थाना क्षेत्र के पुराने तस्करों पर मुखबिर लगाए हुए थे।

मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि पुराना तस्कर चुनचुन तोमर अपने साथी के साथ मोटरसाइकिल  ग्वालियर से शिवपुरी स्मैक लेकर आने वाला हैं। सूचना पर टीआई सुनील खेमरिया ने बल के साथ एसआई विनोद यादव ,आरक्षक उदल सिंह गुर्जर ,आरक्षक दीपक तिवारी ,आरक्षक रामजीलाल कुशवाह ,आरक्षक कुलदीप सिंह के साथ ग्वालियर बाईपास पर चेकिंग लगाई।

इस दबिश के दौरान आरोपी के पास से 18 ग्राम ब्राउन शुगर बेचने के साथ में मोटरसाइकिल चालक आमजद खान पुत्र अब्दुल रशीद खान उम्र 45 साल निवासी पुरानी शिवपुरी धारा 8/21एनडीपीसी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया हैं। जिसकी कीमत लगभग एक लाख अस्सी हजार रुपये हैं।  इससे पहले भी चुनचुन तोमर को उसके साथियों कार सहित गिरफ्तार किया जा चुका हैं।