शिवपुरी। भाजपा के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष राजू बाथम ने भाजपा के वरिष्ठ नेता व जनप्रतिनिधियों से घर पहुचकर लिया आशीर्वाद नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष शहर के प्रतिष्ठित साहित्यकार एवं पूर्व विभाग प्रमुख पुरुषोत्तम गौतम के घर पहुंचे उनसे आशीर्वाद लिया इसके साथ ही शहर में कई जगह नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष राजू बाथम जी का स्वागत किया।
इसी क्रम में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेंद्र शर्मा एवं वरिष्ठ एडवोकेट वीरेंद्र शर्मा जी के निवास पहुंचे जहां उसे पहुंचकर सौजन्य भेंट की इसके उपरांत चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा राजेंद्र गुप्ता के निवास विद्या देवी हॉस्पिटल पर चिकित्सकों द्वारा उनका स्वागत किया गया एवं उसके उपरांत वह सरस्वती विद्यापीठ भी पहुंचे जहां प्राचार्य एवं अन्य से सौजन्य भेंट की ।
नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष का भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा द्वारा आज भव्य स्वागत समारोह नगर मंडल अध्यक्ष श्री नीलम बघेल जी के निवास पर आयोजित किया गया जहाँ पर भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष श्री वीनू शर्मा जी के नेतृत्व में सैकड़ों महिलाओं द्वारा नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष का स्वागत किया गया महिला मोर्चा की बहनों को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम ने कहा कि पार्टी हमारी मां हैं।
हम सबको साथ में मिलकर अपनी मां की सेवा करनी है भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता व बहने अभी से अपने अपने आस-पड़ोस मोहल्ले में आमजन से मिलकर भारतीय जनता पार्टी के संगठन के विस्तार का काम करें और उन सब को भारतीय जनता पार्टी से जोड़कर संगठन को मजबूती प्रदान करें जब भाजपा के संगठन बूथ पर मजबूत होगा तो निश्चित ही हमें सफलता प्राप्त होगी । संगठन चलाने का दायित्व हम सब का है, इसमें प्रत्येक कार्यकर्ता की भागीदारी आवश्यक है।वे प्रत्येक कार्यकर्ता व संगठन के आभारी है जो उन्हें महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी हैं। वे सभी की अपेक्षाओं पर खरे उतरेंगे।
इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पूर्व विधायक नरेंद्र विरथरे,प्रहलाद भारती, डॉक्टर राजेंद्र गुप्ता, डॉक्टर शैलेंद्र गुप्ता,डॉ राकेश राठौर, अमित भार्गव, अनुराग अस्थाना, कपिल जैन,अनिल बघेल, वीरेंद्र रावत, अमित,एडवोकेट अजय गौतम, डॉक्टर शैलेंद्र गुप्ता,डॉ राजपूत डॉ दिलीप जैन, डॉ रीता गुप्ता, श्रीमती रेनू शर्मा, श्रीमती नीलम बघेल,श्रीमती सरोज धाकड़ श्रीमती लक्ष्मी जाटव, श्रीमती किरण कुशवाह, विजय शर्मा,राजकुमार कुशवाह,मनोज शर्मा, मुकेश खटीक,आशीष बिंदल,हर्षदीप शर्मा,जिला उपाध्यक्ष हेमंत ओझा ,बबलू, सीमा तिवारी, जिला उपाध्यक्ष ,सिंकु कुशवाह , महामंत्री महिला मोर्चा,श्रीमती मुन्नी देवी भोज महामंत्री,श्रीमती सुषमा ओझा जिला मंत्री,डॉ रश्मि गुप्ता,डॉक्टर श्रीमती रश्मि गुप्ता,जिला मंत्री श्रीमती आशा शर्मा,श्रीमती वंदना पाराशर नगर महामंत्री,श्रीमती सुकुमारी शर्मा महामंत्री ,श्रीमती मधु जोशी महामंत्री,श्रीमती शर्मा उपाध्यक्ष, श्रीमती नीलम चंदेल नगर मंत्री आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।