कोलारस। खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के कोलारस कस्वे से आ रही है। जहाँ आज रात्रि में नगर में आज चोरों ने सूने घर को निशाना बनाते हुए ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। इस मामले की सूचना पड़ोसियों ने पुलिस सहित ग्रह मालिक को फोन पर दी।सूचना के बाद गृह स्वामी भोपाल से तत्काल रवाना हो गए है।
जानकारी के अनुसार नगर के तेली के मंदिर के पास निवास करने वाले एडवोकेट चेतन मिश्रा के घर के ताले चटकाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।
बता दें की एडवोकेट चेतन मिश्रा का पूरा परिवार सोमवार से भोपाल एक शादी समारोह में गए हुए थे इस बात की भनक शायद चोरों को लग गई और उन्होंने आज रात्रि चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
जब सुबह काम वाली बाई मिश्रा के घर पहुंची तो देखा कि ताले टूटे हुए हैं एवं घर का सामान बिखरा पड़ा है तो तुरंत उसने पड़ोसियों को सूचित किया एवं पड़ोसियों के द्वारा मिश्रा जी को अवगत कराया।
जानकारी मिलते ही मिश्रा जी तुरंत भोपाल से कोलारस के लिए रवाना हो गए हैं। अब घर से क्या चोरी हुआ है यह तो गृह स्वामी के आने के बाद ही स्पष्ट होगा। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।