पोहरी। आज की बडी खबर जिले के गोवर्धन थाना क्षेत्र के ग्राम उमरी भिलौडी में जंगल में भेड चराने आए गए चरवाहे का तीन आरोपीयों ने फिरोती के लिए अपहरण कर लिया। उक्त आरोपीयों ने युवक का अपहरण कर उसके साथियों से फिरौती की मांग की। इस मामले की सूचना साथी चरवाहों ने पुलिस को दी। जहां पुलिस ने तत्काल जंगल में नाकाबंदी कर उक्त शॉर्ट एनकांटर के बाद आरोपीयों के चंगुल से छुडाकर अपहरत को मुक्त करा कर तीन आरोपीयों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार बीती रात्रि राजस्थान से भेड चराने आए चरवाहे अपना डेरा बनाकर उमरी गांव में रूके हुए थे। तभी रात्रि में पउक्त आरोपीयों जसाराम पुत्र शैतान सिंह उम्र 30 साल निवासी डिगना थाना कालू आनंदपुर जिला पाली राजस्थान का अपहरण तीन आरोपीयों ने कर लिया। उक्त आरोपी इस युवक को लेकर जंगल में चले गए और वहां डेरे पर साढे तीन लाख की फिरौती की खबर भिजवा दी।
फिरौती की सूचना पर तत्काल साथी गंगाराम पुत्र भाकरजी रेवाली उम्र 60 साल निवासी रनसीगांव बोरून्दा जिला जोधपुर राजस्थान ने पुलिस थाना गोवर्धन में की। जहां अपहरण की खबर सुनते ही पुलिस चकरिघन्नी हुई और तत्काल जंगल में कूंद गई। थाना प्रभारी सुरेन्द्र यादव की सूझबूझ और सक्रियता के चलते पूरी टीम ने जंगल में घेराबंदी कर उक्त आरोपीयों को ललकारा। जिसपर खुद को चारों और से घिरा देख आरोपी घिर गए। उसके बाद पुलिस ने तीन आरोपीयों सहित अपहरत युवक को अपने कब्जे में ले लिया।
जब पुलिस ने उक्त आरोपीयों से नाम पूछा तो उन्होंने अपना नाम रंजीत उर्फ रनसिंह पुत्र रामकिशन गुर्जर निवासी डांग बसई जिला धौलपुर राजस्थान,दीप सिंह राजपूत पुत्र बल्लभ सिंह निवासी गाजीगढ थाना गोवर्धन,रूप सिंह भदौरिया पुत्र सहाब सिंह निवासी डाबरपुर थाना देवगढ जिला मुरैना को गिरफ्तार कर आरोपीयों के खिलाफ धारा 364ए,506,34 भादवि 11-13 एम पी डी पी के एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार बीती रात्रि राजस्थान से भेड चराने आए चरवाहे अपना डेरा बनाकर उमरी गांव में रूके हुए थे। तभी रात्रि में पउक्त आरोपीयों जसाराम पुत्र शैतान सिंह उम्र 30 साल निवासी डिगना थाना कालू आनंदपुर जिला पाली राजस्थान का अपहरण तीन आरोपीयों ने कर लिया। उक्त आरोपी इस युवक को लेकर जंगल में चले गए और वहां डेरे पर साढे तीन लाख की फिरौती की खबर भिजवा दी।
फिरौती की सूचना पर तत्काल साथी गंगाराम पुत्र भाकरजी रेवाली उम्र 60 साल निवासी रनसीगांव बोरून्दा जिला जोधपुर राजस्थान ने पुलिस थाना गोवर्धन में की। जहां अपहरण की खबर सुनते ही पुलिस चकरिघन्नी हुई और तत्काल जंगल में कूंद गई। थाना प्रभारी सुरेन्द्र यादव की सूझबूझ और सक्रियता के चलते पूरी टीम ने जंगल में घेराबंदी कर उक्त आरोपीयों को ललकारा। जिसपर खुद को चारों और से घिरा देख आरोपी घिर गए। उसके बाद पुलिस ने तीन आरोपीयों सहित अपहरत युवक को अपने कब्जे में ले लिया।
जब पुलिस ने उक्त आरोपीयों से नाम पूछा तो उन्होंने अपना नाम रंजीत उर्फ रनसिंह पुत्र रामकिशन गुर्जर निवासी डांग बसई जिला धौलपुर राजस्थान,दीप सिंह राजपूत पुत्र बल्लभ सिंह निवासी गाजीगढ थाना गोवर्धन,रूप सिंह भदौरिया पुत्र सहाब सिंह निवासी डाबरपुर थाना देवगढ जिला मुरैना को गिरफ्तार कर आरोपीयों के खिलाफ धारा 364ए,506,34 भादवि 11-13 एम पी डी पी के एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
