सट्टे का रट्टा: 4 लाख रूपए नहीं देने पर कोर्ट रोड पर हंगामा, पत्थरबाजी,VIDEO

Bhopal Samachar

शिवपुरी। खबर शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के कोर्ट पर से पास राज फैंसी वीयर पर सट्टे के पैमेंट को लेकर जमकर हंगामा हुआ। इस दौरान सट्टोरियों में आपस में जमकर पत्थर बाजी हुई। इस मामले की सूचना स्थानीय लोगों ने कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया हैं

जानकारी के अनुसार बीते लंबे समय से शहर के कोर्ट रोड पर राज फैंन्सी वीयर पर सट्टे का कारोबार चलता है। यहां से पहले भी पुलिस कई बार कार्यवाही कर आरोपीयों को गिरफ्तार कर चुकी है। परंतु उसके बाद भी उक्त लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे। बताया गया है कि आज एक युवक जावेद पुत्र बाबू शाह उम्र 35 साल ने 500 रूपए का सट्टा आरोपी निखिल अग्रवाल पुत्र अनिल अग्रवाल उम्र 24 साल निवारी सावरकर कॉलोनी गुरूद्धारें के पास और शुभम अग्रवाल पुत्र सतीश अग्रवाल उम्र 24 साल निवासी वीर सावरकर कॉलोनी के पास लगाया था।

बताया गया है कि जावेद का नंबर सट्टे में आ गया। जिसपर से उसे इन सट्टोरियों से 4 लाख रूपए का पैंमेंट लेना था। जावेद जब अपना पेमेंट लेने उक्त लोगों के पास पहुंचा तो उन्होने सट्टे का पैमेंट देने से इंकार कर दिया। इस बात को लेकर दोनों में दुकान पर ही विबाद हो गया।

यह विवाद दुकान से निकलकर बाहर आ गया और जमकर दोनों ने में विबाद हो गया। जिसके चलते रोड पर ही जमकर पत्थर चले। उसके बाद इस मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों आरोपीयों को हिरासत में ले लिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

यहां बता दे कि पूरे जिले में इन दिनों सट्टा अपने पूरे चरम पर है। परंतु पूुलिस इन सटोरियों पर कार्यवाही नहीं कर रही है। जिसके चलते अब हालात यह हो गए है कि सटोरिए सरेआम टेविल लगाकर सट्टा खिला रहे है। हद तो तब हो गई जब यह मामला चोरी छिपे चलने बाला सरेआम रोड पर आ गया और आरोपी सरेआम रोड पर ही मारपीट करते दिखाई दे रहे है।