शिवपुरी|कोतवाली थाना क्षेत्र के बस स्टैंड स्थित भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम से पैसे निकालते समय पास में खड़े युवक ने एटीएम बदलकर खाते से 67 हजार रुपए की ठगी कर ली है। फरियादी ने पुलिस से लिखित शिकायत की है।
जानकारी के अनुसार बंटी धाकड़ पुत्र गजाधर प्रसाद धाकड़ निवासी झलवासा थाना पोहरी ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में लिखा है कि गुरुवार 12.48 बजे एटीएम से 8 हजार रुपए निकाले इसके बाद दूसरी बार एटीएम लगाया तो पास खड़े युवक ने यह कहते हुए मेरा एटीएम बदल दिया कि भाई तुम्हारा एटीएम में लगा देता हूं और धोखे से एटीएम बदलकर सत्यम सैनी नाम का एटीएम मुझे देकर चला गया।
मैं समझा नहीं पाया कि मेरा एटीएम बदल गया है। इसके बाद एटीएम जेब में रखकर चला आया। बाद में ठक ने मेरे खाते से पहले 7 हजार फिर 10 हजार इसके बाद 50 हजार रुपए खाते से निकाल लिए। बंटी ने अज्ञात ठक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
जानकारी के अनुसार बंटी धाकड़ पुत्र गजाधर प्रसाद धाकड़ निवासी झलवासा थाना पोहरी ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में लिखा है कि गुरुवार 12.48 बजे एटीएम से 8 हजार रुपए निकाले इसके बाद दूसरी बार एटीएम लगाया तो पास खड़े युवक ने यह कहते हुए मेरा एटीएम बदल दिया कि भाई तुम्हारा एटीएम में लगा देता हूं और धोखे से एटीएम बदलकर सत्यम सैनी नाम का एटीएम मुझे देकर चला गया।
मैं समझा नहीं पाया कि मेरा एटीएम बदल गया है। इसके बाद एटीएम जेब में रखकर चला आया। बाद में ठक ने मेरे खाते से पहले 7 हजार फिर 10 हजार इसके बाद 50 हजार रुपए खाते से निकाल लिए। बंटी ने अज्ञात ठक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।