शिवम पाराशर पिछोर। खबर जिले के पिछोर थाना क्षेत्र के पिछोर कस्बे से आ रही है। जहां आज प्रशासन की थ्री डी ने जमकर कहर बरफाया। यहां प्रशासन ने रोड पर बने लगभग एक दर्जन मकानों का अतिक्रमण तोडा। इस दौरान प्रशासन के साथ पूरा पुलिस का अमला मौजूद रहा। इस अतिक्रमण को लेकर प्रशासन ने पूरे शहर में मुनादी भी पिटवाई थी। उसके अलाबा जिन लोगों का रोड पर 40 फिट से ज्यादा पर अतिक्रमण था उनको प्रशासन की जेसीबी ने जमींदोज कर दिया।
यह अतिक्रमण विरोधी कार्यवाही रेंज चौराहे से प्रारंभ की। जहां से गूडर चौराहे तक लगभग एक दर्जन मकानों को जो रोड पर अतिक्रमण जमाएं बैठे थे। उन्हे वहां से हटाया। इस दौरान पुलिस बल ज्यादा होने के चलते पब्लिक की और से कोई भी नकारात्मक घटना सामने नहीं आई और लोगों ने प्रशासन के साथ ही मिलकर अपने अपने अतिक्रमण तोडे।
इस कार्यवाही के दौरान एसडीएम सिकरवार,तहसीलदार दीपक शुक्ला,सीएमओ विनय भट्ट,थाना प्रभारी अजय भार्गव सहित नगर पंचायत और राजस्व विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे। बताया गया है कि उक्त कार्यवाही सडक चौडीकरण के लिए की गई है। जिसके चलते रोड पर 40 फिट तक आ रहे अतिक्रमण को प्रशासन ने हटाया है।
यह अतिक्रमण विरोधी कार्यवाही रेंज चौराहे से प्रारंभ की। जहां से गूडर चौराहे तक लगभग एक दर्जन मकानों को जो रोड पर अतिक्रमण जमाएं बैठे थे। उन्हे वहां से हटाया। इस दौरान पुलिस बल ज्यादा होने के चलते पब्लिक की और से कोई भी नकारात्मक घटना सामने नहीं आई और लोगों ने प्रशासन के साथ ही मिलकर अपने अपने अतिक्रमण तोडे।
इस कार्यवाही के दौरान एसडीएम सिकरवार,तहसीलदार दीपक शुक्ला,सीएमओ विनय भट्ट,थाना प्रभारी अजय भार्गव सहित नगर पंचायत और राजस्व विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे। बताया गया है कि उक्त कार्यवाही सडक चौडीकरण के लिए की गई है। जिसके चलते रोड पर 40 फिट तक आ रहे अतिक्रमण को प्रशासन ने हटाया है।