बदरवास। शिवपुरी की ताजा खबरो में खबर जिले के बदरवास कस्बे से आ रही हैं जहां बताया जा रहा हैं कि बदरवास से शिवपुरी की ओर आ रहे एक ट्रेक्टर में पीछे से आ रही दो बाईक चलती ट्रॉली में घुस गई।
जानकारी आ रही हैं कि इस हादस में दोनो बाईको पर सवार तीनो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिन्है उपचार के लिए शिवपुरी जिला चिकित्सालय भेजा गया हैं।
जानकारी के अनुसार आज देर शाम लगभग 8 बजे बदरवास से शिवपुरी की ओर एक ट्रेक्टर ट्रॉली आ रहे थे। बदरवास कस्बे में आरा मशीन के पास साक्षी गार्डन के सामने इस ट्रेक्टर की ट्रॉली में पीछे से आ रही 2 बाईके एक साथ जा टकराई।
इस हादसे में 3 युवको के घायल होने की खबर आ रही हैं। घायलो को स्थिती गंभीर बताई जा रही हैं,घायलो को उपचार के लिए बदरवास स्वास्थय केन्द्र से जिला अस्पताल शिवपुरी रैफर किया गया है।
यह है इस हादसे में घायल होने वालो के नाम गिरधारी पुत्र रतनलाल नामदेव 32 साल निवासी जैन कॉलोनी बदरवास, दयालू पुत्र बालू जाटव उम्र 26 साल चितारा और जगराम पुत्र पुख्खा राम जाटव उम्र 28 साल चितारा बताया गया हैं।