108 की टीम ने स्कूल में जाकर छात्रों को बताए 108 के काम, छात्रों को दिया प्रशिक्षण | Bairad News

Bhopal Samachar
बैराड। आज 108 की टीम ने स्कूल में पहुंचकर छात्रों को 108 के काम सहित 108 के आने की प्रोसेस सहित पूरी जानकारी छात्रों को उपलब्ध कराई। जिसमें फस्टएड तथा कई गम्भीर बिमारियों के बारे में बिस्तार पुर्वक जानकारी दी गई।

छात्रों को हार्ट अटेक,सुगर का बड़ना, एक्सीडेंट के दौरान मरीज की देखभाल केसे करना है ,जानवरो के काटने पर क्या करना चाहिए, बुखार तेज होने की स्थिति में केसे कंट्रोल करना है,उल्टियाँ  होने पर क्या करना चाहिए,नाक से खून बहने जेसी कई गम्भीर बीमारियों के बारे में जानकारी दी गई तथा आये हुये प्रक्षिनर्थियो के सवालों के जवाब भी दिये।

साथ ही बताया कि 108 एंबुलेंस को किस प्रकार कॉल करके किन बीमारियों के लिए बुलाया जाता है। इस में मुख्य रूप से उपस्थिति रहे  शिवपुरी जिले के 108 एंबुलेंस प्रभारी धनेश शर्मा सहित इएमटी शैलेंद्र त्रिपाठी, संतराम धाकड़ और पायलट अजीत शर्मा,  लॉर्ड लखेश्वर हाई सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल आर एस धाकड़ एवं शिक्षक तथा शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
G-W2F7VGPV5M