प्रशासन ने शराब की दुकान बंद करा दी, ठेकेदार टायरों में रखकर शराब बिकबा रहे, देखे LIVE VIDEO

Bhopal Samachar
हरिओम रघुवंशी/लुकवासा। खबर जिले के कोलारस अनुविभाग के लुकवासा चौकी क्षेत्र से आ रही है। जहां आज राम मंदिर फैसले को लेकर जिलाधीश महोदय द्धारा पूरे जिले मे धारा 144 लगा दी है। जिसे लेकर आज फैसला आने पर स्थिति को काबू में करने के लिए कलेक्टर ने शराब की दुकानों को भी आज बंद कराने का फैसला लिया था। जिसके चलते पूरे जिले में आज शुष्क दिवस घेाषित हुआ। परंतु इस आदेश को लुकवासा में एक शराब व्यापारी ने ठेंगा दिखाते हुए दरकिनार कर दिया।

जानकारी के अनुसार कोलारस क्षेत्र के लुकवासा में देशी शराब की दुकान सचिवालय के सामने है। आज शुष्क दिवस होने के चलते उक्त शराब की दुकान को ठेकेदार ने महज खाना पूूर्ति के लिए बंद करा दिया। जबकि उक्त दुकान के सामने ही साईकिल की दुकान में अपने एक आदमी को बिठाकर साईकिल के टायरों के बीच में रखकर देशी शराब की बिक्री की जा रही है। इसमें सबसे अहम बात यह कि आज शुष्क दिवस के नाम पर लोगों को उक्त शराब की बोतल 90 रूपए के बजाए 100 में बेची जा रही है। उक्त पूरे मामले को शिवपुरी समाचार डॉट कॉम ने अपने कैमरे में कैद कर लिया। अब देखना यह है कि इस मामले में लुकवासा पुलिस क्या कदम उठाती है। 
G-W2F7VGPV5M