बस किराए को लेकर पुलिस आरक्षक और कंडक्टर के बीच मारपीट | karera news

Bhopal Samachar

करैरा। बस में सवार होकर दतिया से आ रहे एक आरक्षक और बस कंडक्टर के बीच करैरा सहायता केंद्र के समीप गुरुवार को मारपीट हो गई। जमकर अभद्रता हुई। बस में ही वर्दी पहने आरक्षक और कंडक्टर एक दूसरे को मारने पीटने पर आमादा हो गए। यात्रियों ने यह तमाशा देखा तो दोनों को अलग कराया।

जानकारी के अनुसार दतिया से शिवपुरी चलने वाली बस में एक आरक्षक शिवपुरी के लिए सवार हुआ था। यात्रियों के मुताबिक आरक्षक के साथ दो लोग और थे।बताया जा रहा है कि आरक्षक खुद तो मुफ्त में यात्रा कर ही रहा था, लेकिन उसके साथ मौजूद उन दोनों व्यक्तियों को भी फ्री में सफर कराना चाहता था।

इसी बात को लेकर बात गर्मी पकड़ी। कंडक्टर ने कहा कि वह उन दोनों के तो पैसे लेगा बस इसी बात पर आरक्षक गर्मी पकड़ गया और कंडक्टर को भला बुरा कहने लगा। हाथापाई होने लगी।

जिस दौरान यह घटना हुई बस करैरा सहायता केंद्र पर खड़ी थी और कुछ यात्री उतर चुके थे, जबकि अन्य यात्रियों ने आपस में भिड़े कंडक्टर और आरक्षक को अलग कराया। यह मामला वीडियो में भी कैद हो गया। बताया जा रहा है कि जो आरक्षक कंडक्टर से भिड़ा, वह शिवपुरी जिले में नहीं बल्कि दतिया में तैनात है।
G-W2F7VGPV5M