शिवपुरी। साबधान शिवपुरी- मोबाइल पर आने वाले किसी भी अनजाने मैसेज का जवाब न दें अन्यथा जवाब देने पर ही आपके बैंक खाते पर डाका पड़ सकता है। ऐसा ही एक मामला विजया बैंक न्यूब्लॉक शिवपुरी में पदस्थ एक कर्मचारी दीपेश सागर पुत्र रामकुमार गुप्ता के साथ घटित हुआ जिसमें उसके खाते से 37 हजार रूपए मैसेज भेजने वाले के खाते में ट्रांसफर हो गए। हालांकि दीपेश ने आरोपी विशाल के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला कोतवाली शिवपुरी में दर्ज करा दिया है।
ऑनलाइन ठगी के शिकार अब बैंककर्मी भी होने लगे हैं। टीव्ही टावर अशोक विहार कॉलोनी निवासी फरियादी दीपेश सागर ने बताया कि वह विजया बैंक शिवपुरी में काम करता है। उसके मोबाइल पर 12 नवम्बर को कोटा के रावतभाटा निवासी विशाल टक का कोई मैसेज आया जिसके जवाब देने में ऑनलाइन ही उसके खाते से 37 हजार रूपए विशाल के खाते में ट्रंासफर हो गए। इस संबंध में जब उसने विशाल से संपर्क साधा तो उसने कोई जवाब नहीं दिया तथा परेशान होकर विशाल ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई।