छप्पन भोग और जागरण के साथ बटेंगा मां बैष्णों देवी का खजाना | Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। शहर के बीचों लगातार 28 वर्षों से लगातार गांधी चौक सेठ सुआलाल जी का बाड़ा शिवपुरी प्रांगण में श्रीमॉं वैष्णो देवी उत्सव समिति द्वारा मॉं वैष्णोस्वरूप के दर्शन, नवदुर्गा माताओं के दर्शन, बाणगंगा से चरण धोकर श्रीमॉं वैष्णोदेवी और पश्चात भैंरो बाबा के दर्शन हेतु मॉं वैष्णोदेवी का दरबार सजाया गया है। शारदीय नवरात्रा के इस आयोजन में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मॉं वैष्णोदेवी का खजाना आज 6 अक्टूबर को बंटेगा साथ ही मॉं के दरबार में छप्पन भेाग, फूल बंगला, मॉं भगवती का विशाल जागरण आयोजन भी होगा।

नवमीं के दिन मॉं वैष्णोदवी का विशाल चल समारोह सायं 5 बजे निकाला जाएगा। मॉं वैष्णोदवी भक्तगण समिति के सभी पदाधिकारियों द्वारा समस्त धर्मप्रेमीजनों से इस भव्य धार्मिक आयोजन में सपरिवार भाग लेने का आग्रह किया गया है। श्री मॉं वैष्णोदेवी समिति का श्रंगार और सजावट का कार्य विगत 28 वर्षों से रामसिंह यादव द्वारा किया जा रहा है।

इसके साथ ही समिति के भगवान दास दादा ठाकुर, दिलीप सिंह जादौन, पुरस्तूम मिर्ची वाले, मोहित अग्रवाल(कॉल्ड वाले), विदित गर्ग(विक्की),भरत अग्रवाल(गोलू), संजय गोयल, बृजकिशोर गर्ग(लाला), देवेश गर्ग, मोहित गोयल, पवन अग्रवाल(सोनू), प्रयास सिंघल (हनी), रूपेश भाई, दिलीप वर्मा (ताऊ), विक्की गोयल, अमित मंगल व अंकित गोयल आदि समिति के सभी सदस्य इस भव्य आयोजना में अपना अमूल्य योगदान व सहयोग प्रदान कर मॉं की झांकी व दरबार लगााकर समस्त धर्मप्रेमीजनों के लिए दर्शनार्थ व्यवस्था करते है। 
G-W2F7VGPV5M