करैरा। दिनारा के ग्राम ढांड़ में विगत रात्रि एक आरोपी हल्के पुत्र विजयराम लोधी ने एक विवाहित महिला के घर में घुसकर उसके साथ अश£ील छेडख़ानी कर दी। जिसकी शिकायत पीडि़ता ने थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी हल्कू लोधी के खिलाफ भादवि की धारा 354, 456 सहित 3(2)5, 3(1) डब्ल्यू(1), एससीएसटी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।