शिवपुरी। कोतवाली क्षेत्र के माधव नगर फतेहपुर में रहने वाला एक 12 वर्षीय बालक बीते रोज स्कूल पढऩे गया, लेकिन उसके बाद वह वापस नहीं लौटा जिस पर परिवारजनों ने अपहरण की आशंका जताते हुए कोतवाली पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ भादवि की धारा 363 के तहत कायमी कर ली है।
जानकारी के अनुसार शुभम कॉन्वेंट स्कूल में पढऩे वाला कक्षा 6वीं का छात्र तुषार बेडिय़ा उम्र 12 वर्ष बीते 9 अक्टूबर को सुबह स्कूल जाने के लिए घर से निकला था। बताया जाता है कि तुषार स्कूल पहुंचा और छुट्टी होने के बाद वह घर के लिए निकला, लेकिन इसके बाद घर नहीं आया।
परिजनों ने कई दिनों तक बालक की तलाशी की, क्योंकि पहले भी वह एक दो बार घर से बिना बताए चला गया था और इस दौरान वह अपने किसी रिश्तेदार के यहां रहा।
परिजनों को ऐसी ही शंका थी जिस कारण उन्होंने अपने सारे रिश्तेदार और उसके सभी मित्रों के घर जाकर तुषार की तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला और 6 दिन बीत जाने के बाद परिजनों को आशंका हुई कि तुषार का किसी ने अपहरण कर लिया है और इसकी शिकायत लेकर वह कोतवाली आ गए। जहां पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।