पिछोर व बदरवास BMO का 15-15 दिन का वेतन काटा, तहसीलदार को दी चेतावनी

Bhopal Samachar
शिवपुरी| सीएम हेल्प लाइन में समस्याओं के निराकरण में लापरवाही बरतने पर पिछोर और बदरवास बीएमओ के खिलाफ वेतन काटने की कार्रवाई की गई है। बीएमओ को 27 सितंबर को नोटिस जारी किया गया था। इसके बाद भी अनदेखी करने पर वेतन काटा गया है।

सीएम हेल्प लाइन में लगातार अनदेखी करने पर पिछोर बीएमओ डॉ संजीव कुमार सांडे और बदरवास बीएमओ डॉ सुधीर कश्यप का 15-15 का वेतन काटा गया है। इसी के साथ 2-2 वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकने के लिए प्रस्ताव वरिष्ठ कार्यालय को भेजा गया है।

दोनों बीएमओ द्वारा हेल्थ एंड वैलनेस पोर्टल पर सी बैक फार्म की एंट्री एवं स्क्रीनिंग कार्यक्रम में भी उदासीनता बरती गई है। वहीं तहसीलदार पिछोर दीपक शुक्ला को राजस्व विभाग के विवादित, अविवादित नामांतरण, बंटवारा, भू-अर्जन के मुआवजे विषय से संबंधित सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर बढ़ती शिकायतों के कारण पहले नोटिस दिया था। अब चेतावनी दी गई है।
G-W2F7VGPV5M