मगरौनी। मध्य प्रदेश शिक्षक कांग्रेस के नेता डीके माहेश्वरी, ओपी पाठक, भागचंद आर्य, मदनलाल आर्य, कैलाश झा, आरके माथुर, बीएल शाक्य, शैतान रावत, जेएस रावत, आरके मिश्रा आदि ग्रामीण अंचलों के दो सैकड़ा सहायक शिक्षकों ने मध्य प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री कमलनाथ से निवेदन किया हैं कि मध्य प्रदेश में 35 से 40 वर्ष तक सेवायें दे रहे हैं सहायक शिक्षक किन्तु सहायक शिक्षकों का दुर्भाग्य हैं कि उनका पदनाम नहीं बदला।
न ही कोई पदोन्नति मिली राज्य कर्मचारी संघ, बीएस चौरसिया, आरसी शर्मा, आरपी पाठक आदि सहायक शिक्षकों ने कहा कि हमने स्नातक तथा स्नात्कोतर परीक्षायें उत्तीर्ण की किन्तु शिक्षा विभाग में 35 से 40 वर्ष सेवायें दे रहे हैं फिर भी दुर्भाग्य शाली सहायक शिक्षकों पद नाम नहीं बदला। पूर्वर्ती सरकारों तथा वर्तमान सरकारों के मुखियाओं ने कई आश्वासन दिए किन्तु वह आश्वासन असत्य रहे।
वयोवृद्ध सहायक शिक्षकों की शासन से मांग हैं कि हमारा स्थानांतरण न करते हुए विद्यालयों में भी रहते हुए सिर्फ पदनाम बदला जाए। क्योंकि पदोन्नति न मिलने से हमें काफी निराशा हैं और उस निराशा को कोई हल नहीं कर सकता।