हैप्पी डेज स्कूल के छात्रों ने बनाए ​ईको फ्रेंडली गणेश जी | Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। हैप्पीडेज हायर सेकेण्डरी स्कूल के सैकड़ों विद्यार्थियों ने विद्यालय में स्वयं अपने हाथों से मिट्टी के गणपति बनाए पर्यावरण संरक्षण व संस्कृति संवर्धन का सशक्त संदेश दिया। पूरे देश में गणेशोत्सव की धूम है। 

इस अवसर पर बाजार में मिलने वाले प्लास्टर ऑफ  पेरिस तथा हानिकारक केमिकल से बने गणपति का  पूजन करने के बजाए मिट्टी के गणपति बनाकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। विद्यालय के प्राचार्य विनय श्रीवास्तव ने कहा कि मिट्टी के गणपति बनाकर उन्हें स्थापित कराने के पीछे हमारा उद्देश्य विद्यार्थियों को संस्कृति संवर्धन, पर्यावरण संरक्षण तथा उनकी कलात्मक प्रतिभा को निखारना था आशा है समाज इससे प्रेरणा लेकर प्रकृति संरक्षण का संकल्प लेगा। इस तरह बच्चों ने मिट्टी के गणपति बनाकर संदेश दिया है कि लोग अपने-अपने घरों मे मिट्टी के श्रीगणेश की स्थापना कर पूजा करें और फिर उन्हीं श्रीगणेशजी का विसर्जन किया जाए। 
G-W2F7VGPV5M