समाज के उत्थान के लिए दृढ़ संकल्पित हैं राहुल अष्ठाना | Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। अभी हाल ही में होने जा रहे कायस्थ समाज शिवपुरी के लिए 2 अक्टूबर को लाल कोठी शिवपुरी में युवा अध्यक्ष पद हेतु चुनाव होना तय हुए हैं। समाज की गतविधियों में बढ़चढ़ कर भाग ले कर समाज के कार्यक्रमों को अंजाम तक पहुंचाने के लिए हमेशा तैयार रहने वाले युवा राहुल अष्ठाना द्वारा अपनी भागीदारी दर्ज कराई हैं।

साथ ही उनका लक्ष्य है समाज में एकजुटता व भाईचारा बनाये रखना। भगवान श्री चित्रगुप्त जी महाराज मंदिर का जीर्णोद्धार । मृत्यु भोज को सीमित करने हेतु विस्तृत जन संपर्क कर जागरूकता फैलाना प्रतिवर्ष 2 अक्टूबर या भगवान श्री चित्रगुप्त प्रकटोत्सव पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कराना प्रतिवर्ष वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान करना प्रतिवर्ष प्रतिभाशाली छात्र- छात्राओं का सम्मान कर समाज की प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया हैं।