यशोधरा राजे ने गुना-ग्वालियर के बीच लोकल रेल चलाने के लिए लिखा पत्र | Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। शिवपुरी विधायक एवं मध्यप्रदेश शासन की पूर्व कैबिनेट मंत्री, यशोधरा राजे सिंधिया ने अपने शिवपुरी जिले में रेल सुविधाऐं बढ़ाने एवं कुछ ट्रेनों के समय में परिवर्तन करने के लिए रेल मंत्री पियूष गोयल को पत्र लिखा एवं उनसे समस्याओं के निराकरण हेतु बात की।

शिवपुरी रेल्वे स्टेशन पर कुछ सुविधाऐं बढ़ाने के लिए जैसे एक वातानुकूलित विश्राम कक्ष, एक साधारण कक्ष एवं चार विस्तरों का शयनागार बनवाने, गुना-ग्वालियर के बीच लोकल रेल चलाई जाए जो दिन में दो फेरे करे।भोपाल-ग्वालियर इंटरसिटी ट्रेन के समय में परिवर्तन करने जो ग्वालियर से रात्रि 08 या 09 बजे प्रस्थान कर सुबह भोपाल पहुँचे ठीक उसी प्रकार रात्रि में भोपाल से ग्वालियर के लिए चले, 

शिवपुरी रेल्वे स्टेशन पर जी.आर.पी. थाने की बिल्डिंग बनवाने, स्टेशन पर एक वाटर एटीएम लगवाने, प्लेट फार्मो पर कोच प्रदर्शन प्रणाली चालू कराने ताकि रात्रि के समय में कोच ढूंढऩे में यात्रियों को दौड़-भाग नही करनी पड़े, आरक्षण खिडक़ी पर कार्ड स्वाईप मशीन लगवाने, टिकिट बुकिंग के लिए कम से कम दो खिड़कियों की व्यवस्था करने आदि की मांगे की हैं। 
G-W2F7VGPV5M