गुरू वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम: शिक्षकों-विद्यार्थियों का सम्मान करेगी वीर तात्याटोपे शाखा | Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी।भारत विकास परिषद की वीर तात्याटोपे शाखा द्वारा अपने प्रमुख प्रकल्प गुरू वंदन छात्र अभिनन्दन कार्यक्रम को दो चरणों में आयोजित कियास जाएगा। कार्यक्रम का प्रथम चरण 5 सितम्बर से प्रारंभ होगा जो 7 सितम्बर तक चलेगा। प्रथम चरण में वीर तात्याटोपे की गठित सात टीमें शाखा द्वारा निर्धारित क्षेत्र में प्रदत्त स्कूलों में पहुंचकर उक्त कार्यक्रम को आयोजित करेगी।

भारत विकास परिषद की वीर तात्याटोपे शाखा के गुरू वंदन छात्र अभिनन्दन कार्यक्रम के संयोजक दीपक सिंघल ने बताया कि भारत विकास परिषद के संस्कार प्रकल्प के तहत प्रति वर्ष गुरू वंदन छात्र अभिनन्दन कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इसके तहत शाखा के सदस्य टोली बनाकर स्कूलों में पहुंचते हैं और स्कूलों से परिषद के मापदण्ड अनुसार चयनित शिक्षकों एवं मेधावी छात्रों का सम्मान करते हैं। उन्होंने बताया कि भारत विकास परिषद की वीर तात्याटोपे शाखा द्वारा उक्त कार्यक्रम का प्रथम चरण 7 सितम्बर तक आयोजित किया जाएगा।

सात टीमों का किया गया गठन

कार्यक्रम संयोजक दीपक सिंघल ने बताया कि कार्यक्रम को सफलतम संचालित करने हेतु सात टीमों का गठन किया गया है, जिनमें सात टीम लीडरों सुरेश कुमार बंसल, हरिओम अग्रवाल, अनिल कुमार अग्रवाल, युगल गर्ग, अशोक जैन, कपिल भाटिया, डॉ. वीरेन्द्र कुमार गुप्ता को नियुक्त किया गया। सभी सात टीमों के गठन के साथ ही टीम लीडरों को उनके संबंधित स्कूलों का दायित्व सौंपा गया।

स्कूलों में ही किया जाएगा सम्मान

उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम बच्चों में गुरुओं के प्रति सम्मान तथा संस्कार प्रदान करने के उद्देश्य से प्रति वर्ष आयोजित किया जाता है। इस प्रकल्प को नगर के सभी माध्यमिक, उच्चतर माध्यमिक एवं महाविद्यालय में छात्र छात्राओं एवं विद्यालय स्टाफ के मध्य आयोजित किया जाता है। इसके तहत परिषद की टीम पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत संबंधित विद्यालय में जाती है तथा विद्यालय में ही सभी विद्यार्थियों तथा शिक्षकों के मध्य परिषद द्वारा निर्धारित मापदण्ड के तहत चयनित शिक्षकों तथा मेधावी छात्रों का फूल मालाओं, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान करती है।
G-W2F7VGPV5M