​शक्ति की आराधना में कल से डूबेंगा शहर,गाजे बाजे के साथ विराजमान होगी जगतजननी | kolaras News

Bhopal Samachar
कोलारस। नवदुर्गा उत्सव की धूम 29 सितंबर रविवार से शुरू हो जाएगी जगतपुर हनुमान मंदिर पर प्रति वर्ष की तरह इस बार भी नव दुर्गा उत्सव धूमधाम एवं भक्ति भाव के साथ मनाया जाएगा समिति द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई हैं नवदुर्गा उत्सव के चलते मंदिर को आकर्षक रूप से सजाया जा रहा है जगतपुर चौराहे तक रंग बिरंगी लाइटिंग  लगाई जा रही हैमाता जी की प्रतिमा की स्थापना विधि विधान से 29 सितंबर रविवार को की जाएगी माता जी की प्रतिमा धर्मशाला हनुमान मंदिर से गाजे-बाजे के साथ माता के भक्तों द्वारा लाई जाएगी पूरे 9 दिनों तक धार्मिक आयोजन मंदिर पर होंगे आकर्षक झांकियां प्रतिदिन लगेगी नवदुर्गा उत्सव की तैयारियां जगतपुर हनुमान मंदिर पर अंतिम चरण में हैं समिति के सदस्यों द्वारा सभी धर्म प्रेमियों से नवदुर्गा महोत्सव में तन मन धन से सहयोग देने की अपील की गई है

जगत जननी  शीतलामाता मंदिर पर  पूरे 9 दिनों तक होंगे धार्मिक आयोजन

नवदुर्गा उत्सव कोलारस सहित ग्रामीण अंचलों में धूमधाम भक्ति भाव के साथ मनाया जाएगा सभी प्राचीन माता मंदिर पर इस आयोजन को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच चुकी है जगत जननी शीतला माता मंदिर पर नव दुर्गा के दिन से ही प्रात: महिलाओं की भीड मंदिर पर पहुंचती है और माता रानी को जल चढ़ाया जाता है मंदिर पर प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी प्रतिदिन नवदुर्गा उत्सव में माता जी की झांकियां लगाई जाएगी कोलारस  तहसील  के ग्राम राजगढ़ मैं स्थित प्राचीन मातादीकेमंदिर पर नवदुर्गा में पूरे 9 दिनों तक पाठ सहित रात्रि में रात्रि जागरण का आयोजन ग्रामीण जनों द्वारा किया जाता है राजगढ़ वाली माता जी के मंदिर पर प्रतिवर्ष अनेक स्थानों से भक्त माता रानी के दर्शनों के लिए  हरसाल आते है।
्र्र
वैसे तो यहां पर प्रत्येक सतमी के दिन भक्तों की भीड़ राजगढ़ वाली माता जी के यहां दर्शनों के लिए आती है सभी की मनोकामनाएं माता रानी पूरी करती है इसके बाद भक्तों की  मनोकामना पूर्ण होने पर भक्त आते हैं। और माता रानी के मंदिर पर ही कन्याओं को भोजन कराते हैं सतमी के दिन यहां पर माताजी का दरबार लगता है जिनमें अनेक लोग सतमी के दिन मंदिर पर आते हैं और माता रानी के दर्शन करते हैं कुल मिलाकर ग्राम राजगढ़ सहित अनेक ग्रामीण अंचलों में प्राचीन माता जी के मंदिरों पर नवदुर्गा उत्सव की धूम दिखाई देगीऔर अनेक धार्मिक आयोजन होंगे।
G-W2F7VGPV5M