कोटा-झांसी फोरलेन हाईवे पर जानलेवा गड्‌ढे, हादसों के संख्या बढी | karera News

Bhopal Samachar
करैरा। कोटा-झांसी फोरलेन हाईवे रोड पर बरसात में गहरे गड्ढे हो गए हैं। जिससे हादसे होने लगे हैं। करैरा से दिनारा और दिनारा से झांसी जिले की सीमा तक काफी गड्ढे हैं। फोरलेन होने के बाद भी लोगों को वाहन संभलकर चलाना पड़ रहे हैं।

फिर भी हादसे हो जाते हैं। दिनारा कस्बे में डाक बंगला के पास हाईवे पर गड्ढे बचाने के लिए चालक ने अचानक गाड़ी मोड़ दी। जिससे बाइक सवार व्यापारी नीरज गुप्ता निवासी ग्वालियर घायल हो गया। लोगों ने पीछा कर ट्रक को पकड़ लिया। फिर ट्रक चालक ने घायल नीरज का इलाज करवाया।

गड्ढे भरवा रहे हैं

 बारां से लेकर झांसी तक फोरलेन सड़क हमारे पास है। गड्ढों की वजह से हादसे ना हों, इसलिए शनिवार को ही गाड़ी और लेबर भेजकर गड्ढे भरवा रहे हैं। बरसात खत्म होने के बाद डामरीकरण कराएंगे। राजेश गुप्ता, प्रोजेक्ट डायरेक्टर, एनएचएआई शिवपुरी
G-W2F7VGPV5M