कवरेज कर रहे पत्रकार के साथ मारपीट, मामला दर्ज | BAIRAD NEWS

Bhopal Samachar
बैराड़। गाजीगढ़ गांव के युवक की करंट से मौत के चलते परिजनों ने चक्काजाम कर दिया था। जाम के दौरान वीडियो बनाते वक्त कुछ युवकों ने पत्रकार माखनसिंह धाकड़ के साथ गाली गलौज कर मारपीट कर दी। पुलिस ने मुकदमा पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में ले लिया है।

जानकारी के मुताबिक पत्रकार माखनसिंह धाकड़ बिजली घर के सामने लगाए जाम के दौरान वीडियो बना रहा था। माखन के घर कस्बे के अन्नू तोमर, मंगल रावत एवं धर्मेंद्र सोनी धाकड़ आए और गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी। साथ ही जान से मारने की धमकी दी।

पुलिस ने माखन धाकड़ की रिपोर्ट पर संबंधितों के खिलाफ धारा 452, 323, 294, 506, 34 के तहत मुकदमा पंजीबद्ध कर लिया है। इस हमले को लेकर नगर के मीडियाकर्मी भगवती सिंघल, सुनील मुद्गल, महावीर शर्मा आदि ने निंदा की है।