मजदूर का हाथ थ्रेशर से कटा, थ्रेशर मालिक पर मामला दर्ज | kolaras News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। कोलारस के सेसई सडक़ पर स्थित अखेराज के खेत में थ्रेसिंग करते समय एक नाबालिग मजदूर का थ्रेशर मालिक की लापरवाही के कारण हाथ कट गया। जिस पर पुलिस ने थ्रेशर मालिक के खिलाफ भादवि की धारा 287, 338 के  तहत कायमी कर ली है।

जानकारी के अनुसार सेसई सडक़ पर रहने वाला 17 वर्षीय बालक धर्मेंद्र पुत्र पलूआ रावत अखेराज के खेत में गेहूं की थ्रेसिंग के लिए गया था जहां गजेंद्र नामक युवक का थ्रेशर रखा हुआ था।

जिस पर पटिया एवं फट्टा नहीं लगाया गया इसी दौरान आरोपी ने धर्मेंद्र से गेहूं की लांक थ्रेशर में लगाने के लिए कहा और जैसे ही धर्मेंद्र ने लांक थ्रेशर में लगाई तो उसका हाथ थ्रेशर में चला गया जिससे कलाई तक उसका हाथ कट गया। घटना के बाद आरोपी गजेंद्र धर्मेंद्र को छोडक़र भाग गया।