4 दिन में दे सरकार को अपनी आय का हिसाब,नही तो लगेगी 5 हजार की पेनाल्टी | SHIVPURI NEWS

Bhopal Samachar
शिवपुरी। इनकम टैक्स रिटर्न भरने के लिए चार दिन शेष रह गए हैं। करदाता ने 31 अगस्त से पहले रिटर्न दाखिल नहीं किया तो 1 सितंबर से रिटर्न भरने पर उसे पांच लाख से अधिक की सालाना आय होने पर पांच हजार रुपए की पेनाल्टी लगेगी। यदि आय इससे कम है तो भी एक हजार रुपए की पेनाल्टी लगेगी, इसके बाद ही रिटर्न दाखिल हो सकेगा।

यदि 5 लाख से अधिक की आय वाले करदाता 1 सितंबर से 31 दिसंबर के बीच रिटर्न भी दाखिल नहीं कर सके तो फिर यह पेनाल्टी बढ़कर दस हजार रुपए हो जाएगी और किसी भी हालत में 31 मार्च 2020 के बाद वित्तीय साल 2018-19 का रिटर्न दाखिल करने का मौका नहीं मिलेगा।

जिले में 80 हजार से अधिक करदाता हैं, जिन्हें अपना रिटर्न दाखिल करना होता है। इसी तरह जीएसटी के पहले सालाना रिटर्न भरने के लिए 31 अगस्त अंतिम तारीख है। लेकिन अभी मात्र 60 फीसदी कारोबारियों ने ही रिटर्न दाखिल किया है। सभी कर संगठन और व्यापारिक संगठन इस रिटर्न को सरल करने की मांग कर रहे हैं। 31 अगस्त के बाद रिटर्न भरने पर हर दिन की दो सौ रुपए की पेनाल्टी लगेगी।
G-W2F7VGPV5M