पूरा माह गुजरा लेकिन नहीं मिल सका शिक्षकों को वेतन: जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र रघुवंशी | SHIVPURI NEWS

Bhopal Samachar
शिवपुरी। शासन द्वारा बजट उपलब्ध करवाने के बाद भी जुलाई माह का वेतन पूरा माह गुजर जाने के बाद भी नहीं मिल सका जिले भर में उहा पोह की स्थिति बनी हुई है। शासकीय अध्यापक संगठन के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र रघुवंशी ने बताया कि पहले संकुल प्राचार्य द्वारा बिल बिलम्ब से बनाए गए फिर कुछ दिन तक सब ट्रेजरियों में बिल पड़े रहे।

इसी बीच में जिले के ट्रेजरी ऑफिसर नोटिया का स्थानांतरण हो गया तथा उनकी जगह ट्रेजरी ऑफिसर के रूप में छवि जैन ने पदभार संभाला। ट्रेजरी ऑफिसर का आरबीआई द्वारा किट और पासवर्ड देरी से आया। पासवर्ड मिलने के उपरांत बैंक मैनेजरों ने भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। ट्रेजरी ऑफिसर के पासवर्ड से बैंक मैपिंग समय पर नहीं की गई।

ट्रेजरी कर्मियों की काफी मशक्कत के बाद कुछ ही संकुल का वेतन खातों में जमा कराया जा सका। आज भी नरवर, खनियांधाना, लुकवासा, पिछोर सहित जिले के अनेक संकुल केंद्रों का वेतन पूरा माह गुजर जाने के बाद भी नहीं मिल सका। ट्रेजरीकर्मियों के द्वारा भरसक प्रयास किया जा रहा है परंतु टेक्निकल फॉल्ट होने के कारण फाइल फेल्ड शो हो रही है। 
G-W2F7VGPV5M