शिवपुरी। सर्किट हाऊस रोड़ के सामने स्थित वायपास से रेलवे स्टेशन तक लगभग एक किमी लम्बी रोड़ बन गई है और इसका लाभ भी लोगों को मिलने लगा है। लेकिन रेलवे स्टेशन के नजदीक पानी की टंकी के पास से रोड खत्म कर दी गई है।
जिससे रेलवे स्टेशन तक पहुंचने में लगभग 50 फिट तक कोई सडक़ नहीं है। जिसके कारण ऑटो से जाने वाले यात्री परेशान हैं और बरसात में दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। नागरिेकों ने रेल विभाग और नगर पालिका से मांग की है कि छोड़ी गई सडक़ का निर्माण कराया जाए।
नगर पालिका ने जनता की सुविधा के लिए वायपास से लगभग एक किमी तक सडक़ बना दी है। लेकिन उसके बाद रेलवे की सीमा आने के बाद नगर पालिका ने रोड़ वहीं बंद कर दी है। जबकि मात्र 50 फुट रोड़ और बन जाती तो इसका लाभ मिल सकता था। जमीन के इस छोटे से टुकडे पर रोड न बनने के कारण गड्डे ही गड्डे हैं और अक्सर यहां दो पहिया वाहन और ऑटो पलटने का खतरा बना रहता है।
नागरिकों ने नगर पालिका और रेल विभाग से मांग की है कि उक्त सडक़ का या तो अतिशीघ्र निर्माण कराया जाए अथवा अपूर्ण सडक़ पर स्थित गड्डों को ही भरवा दिया जाए।