नहीं मिले कोचिंग सेंटरों पर छात्रों के सुरक्षा के उपकरण, पीने को पानी तक नहीं | SHIVPURI NEWS

Bhopal Samachar
शिवपुरी। बुधवार को नपा के स्वास्थय अधिकारी गोबिंद भार्गव,नायब तहसीलदार गौरी शंकर बैरवा व शिवपुरी बीआरसीसी अंगरसिंह तोमर ने शहर के कोचिंग संस्थानो में छात्रों की सुरक्षा से जुडे इमरजेंसी गेट और अग्निशमन यंत्र तो छोडिए पीने के लिए शुद्ध पानी भी इन संस्थानो में नही मिला। टीम ने कोचिंग संस्थान संचालको को नोटिस जारी कर निर्धारित समय अवधि में सभी आवश्यक सुविधाए और सुरक्षा से जुडे मापदंड करने के निर्देश कार्रवाई की चेतावनी के साथ दिया हैं।

स्वास्थय अधिकारी गोबिंद भार्गव के मुताबिक जांच के निरिक्षण प्रतिवेदन में 11 बिंदु शामिल किए गए थे। जिसमें कोचिंग सस्थान में अग्निशमन यंत्र की उपलब्धता,वैधता,वाहन पार्किग,महिला पुरूष शौचालय, पेयजल की उपलब्धता, उपस्थिती पंजी, कर्मचारियो की जानकारी हैल्पालाईन नंबर अंकित है कि नही। बैठक व्यवस्था व संस्थान का रजिस्ट्रेशन जांचा गया।

इनमें से अधिकांश में प्रथम शौचालय नही थे और जो शौचालय थे वे भी बेहद गंदे मिले। बैठक व्यवस्था पार्किग, अग्निशमन यंत्र, पेयजल प्रकाश व हवा जैसी सुविधाए भी या तो उपलब्ध नही थी या फिर टीम ने इनसे संतुष्ट नजर नही आई। टीम ने जिन प्रमुख कोचिंग संस्थानो का निरिक्षण किया, उनमे कौटिल्य अकेडमी, कोठारी अकेडमी, नालंदा अकेडमी, इंस्पायर अकेडमी, स्काई अकेडमी, एक्सेस पाइंट व इंडक्टेंस शामिल हैं।

संस्थानो में जांच में शामिल कुछ मापदंड का पालन नही था जबकि शेष संस्थानो में तो हालत ज्यादा खराब नजर आई। अधिकांश मापदंडो को इन संस्थानो में अनदेखी किया जाना जांच में पाया गया हैं।