25 साल के दूल्हा की शादी 10 साल की दुल्हन से हुई,​​ अब परिजनो पर मामला दर्ज होगा | SHIVPURI NEWS

Bhopal Samachar
शिवपुरी। बाल विवाह की कुप्रथा थमने का नाम नही ले रही हैं, प्रशासन के लाख जतन के बाद भी बालविवाह जिले में हो रहे है। ऐसे की एक मामला जिले के मायापुर थाने में आया है। जहां बाल विकास विभाग ने थाने में शादी के सबूत सौपें हैं। हालाकि इस मामले में कोई मामला दर्ज नही हुआ हैं।

जानकारी के मुताबिक पिछोर तहसील के महुआखेड़ा गांव में रहने वाली दस साल की हेमा (परिवर्तित नाम) की मुरैना जिले की सबलगढ़ तहसील के ग्राम नौरावली निवासी लोकेंद्र (25) पुत्र जंडेल गुर्जर के साथ शादी हुई है। 24 जून को महुआखेड़ा गांव में बारात आई थी।

बाल विवाह की सूचना पर पिछोर एसडीएम उदयसिंह सिकरवार के मार्गदर्शन में एकीकृत बाल विकास परियोजना अधिकारी अरविंद तिवारी ने अपनी पर्यवेक्षक सुलेखा शर्मा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सरोज परिहार के साथ जांच की थी। जिसमें दुल्हन की उम्र 10 साल और दूल्हे की उम्र 25 साल सामने आई। मौके पर पंचनामा आदि बनवाया गया। सीडीपीओ तिवारी ने एफआईआर दर्ज करने 25 जून को मायापुर थाने में शिकायती आवेदन दिया था।

पुलिस ने प्रमाण मांगे तो सीडीपीओ ने 27 जून को दस्तावेज प्रस्तुत किए। अब 3 जुलाई को थाने आकर फिर से आवेदन दिया है, जिसके साथ शादी का कार्ड, पंचनामा आदि शामिल है। बाल विवाह के इस मामले में वर-वधु पक्ष दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग रखी गई है।

प्रमाण मिल गए हैं, अब एफआईआर दर्ज करेंगे

महुआखेड़ा गांव में बाल विवाह संबंधी शिकायती आवेदन सीडीपीओ पिछोर ने दिया है। एफआईआर दर्ज करने के लिए जो दस्तावेज मांगे थे, वो उपलब्ध हो गए हैं। इस मामले में गुरुवार को मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की जाएगी। प्रवीण त्रिपाठी, थाना प्रभारी, पुलिस थाना मायापुर