डिपार्टमेंट ऑफ टेक्निकल एजुकेशन मध्यप्रदेश ने पॉलीटेक्निक में प्रवेश के लिए जारी किए अलॉटमेंट | SHIVPURI NEWS

Bhopal Samachar
शिवुपरी। प्रदेश के शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में डिप्लोमा पाठ्यक्रम के लिए पहले चरण की प्रवेश सूची जारी कर दी गई है। प्रवेश प्रक्रिया में शामिल छात्र अधिकारिक वेबसाइट www.mponline.gov.in पर चेक कर सकते है। वेबसाइट पर पर उपलब्ध शेड्यूल के मुताबिक डी टी ई ने 12 जुलाई को प्रथम चरण की अलॉटमेंट लिस्ट जारी कर दी है।

यहां बता दे कि पॉलीटेक्निक में एडमिशन 25 जुलाई को समाप्त हो जाएंगे। जो छात्र द्वतीय चरण की काउंसलिंग में सम्मिलित होना चाहते है वे 18 जुलाई से mponline कियोस्क सेंटर के माध्यम से रेजिस्ट्रेशन करा सकते है।

द्वतीय चरण की प्रवेश प्रक्रिया में शामिल होने के पीपीटी परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य नही है। जो छात्र 10 बी एवं 12 बी की परीक्षा उत्तीर्ण है और पीपीटी परीक्षा से वंचित हो गए है। उनके लिए यह सुनहरा एवं अंतिम अवसर है। अधिक जानकारी के लिए छत्री रोड पर स्थित शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में संपर्क कर सकते है।
G-W2F7VGPV5M