महीने के दूसरे शनिवार को छात्राओं ने दिया आशु भाषण | BADARWAS, SHIVPURI NEWS

Bhopal Samachar
बदरवास। बदरवास नगर के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बदरवास मे सतत एवं व्यापक मूल्यांकन हेतु जुलाई माह के दूसरे शनिवार को बाल सभा में आशु भाषण का आयोजन किया गया कार्यक्रम के प्रारंभ में विधालय की प्रभारी प्राचार्य श्रीमती ममता श्रीवास्तव और कार्यक्रम प्रभारी कपिल परिहार ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया।

कार्यक्रम का संचालन देवेन्द्र भारती दा्रा किया गया उसके बाद हितेन्द्र कुशवाह, सुनील शाक्य, कल्पना दुबे, आरती पटवा, आदि शिक्षकों ने अपना अपना आशु भाषण दिया उसके बाद सदनवार छात्राओं ने अपना आशु भाषण प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम प्रभारी कपिल परिहार ने बताया कि छात्राओ के सर्वांगीण विकास के लिए शासन दारा सतत एवं व्यापक मूल्यांकन गतिविधि में हर शनिवार को एक नई गतिविधि के बारे में जानकारी प्रदान की जाती है और सप्ताह भर गतिविधि संबंधित विषयों की  तैयारी कराई जाती है और शनिवार को बाल सभा में उस गतिविधि का प्रस्तुतिकरण किया जाता है कार्यक्रम में कक्षा नवमी व दसवीं की सभी छात्राओ न भाग लिया अंत मे श्री मति कल्पना दुबे दा्रा आभार व्यक्त किया गया
G-W2F7VGPV5M