कथित पत्रकार ने रास्ता रोककर नाबालिग छात्रा को किया प्रपोज, पब्लिक कुटाई | SHIVPURI NEWS

Bhopal Samachar
खनियांधाना। खबर जिले के खनियांधाना थाना क्षेत्र के खनियांधाना कस्बे से आ रही है। जहां बीते रोज कोचिंग जा रही एक नाबालिग छात्रा को एक कथित पत्रकार ने रास्ते में ही सरेआम प्रपोज कर दिया। जब युवती ने उससे मना किया तो आरोपी हाथपकड कर जबरन बाईक पर विठाने लगा। जिस पर पब्लिक ने कथित पत्रकार को दबौच लिया और पकडकर थाने ले गई। जहां पुलिस के सामने भी पत्रकार हेकडी दिखाने लगा। पुलिस ने उक्त युवक की पूरी हैकडी निकाल दी।

जानकारी के बीते रोज एक 17 वर्षीय किशोरी अपने घर से कोचिंग जा रही थी। तभी रास्ते में तालाब के पास पीछे से संजय गुप्ता पुत्र रामकुमार गुप्ता जा पहुंचा। जहां आरोपी ने किशोरी का रास्ता रोककर उसको सरेआम प्रपोज कर डाला। जिसपर किशोरी ने विरोध किया तो आरोपी जबरन उक्त किशोरी को बाईक पर विठाने का प्रयास करने लगा। जिसपर किशोरी चिल्लाई तो पब्लिक एकत्रित हो गई।

पब्लिक ने जमकर इस युवक की खेरखबर ली। उसके बाद पब्लिक इस आरोपी को पकडकर थाने ले गई। जहां थाने पहुंचकर आरोपी पुलिस को ही पत्रकार होने के साथ धमकाने लगा। जिसपर थाना प्रभारी ने इस कथित पत्रकार को बंद कर युवती की शिकायत पर छेडछाड की धारा 354 पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है।