शिवपुरी। आज शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के रामबाग कॉलोनी के लगभग 2 सैकडा लोगों ने एसपी से गुहार लगाई कि रात्रि में 3 बदमाश उनकी कॉलोनी में तांका झांकी कर रहे थे। जब उनसे पूछा तो वह कुछ भी सही नहीं बता पा रहे थे। जिसपर कॉलोनी वालों ने तीनों संदिग्धों को पकडकर पुलिस के हवाले कर दिया। अब चौंकाने वाली खबर आई। पता चला कि पुलिस ने कॉलोनी वालों के खिलाफ ही एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल को दिए आवेदन में रामबाग कॉलोनी के लगभग 2 दर्जन लोगों ने एसपी को बताया कि बीते रोज 3 संदिग्ध व्यक्ति कॉलोनी में घूम रहे है। इस सूचना पर पूरी कॉलोनी के लोग एकत्रित हो गए और उन्होने उक्त संदिग्धों को दबोच लिया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस की टीम आई और संदिग्ध युवकों को अपने साथ ले गई।
कॉलोनी बासियों का आरोप है कि उसके बाद पुलिस ने आरोपियों की फरियाद सुनी और कॉलोनी बासियों पर एससी एसटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। उसके बाद जब पुलिस अधीक्षक के सामने उक्त पूरा घटनाक्रम पहुंचा तो उन्होने तत्काल मामले की जांच कराकर कार्यवाही करने की बात कही।
