कोलारस में पकाया जा रहा है गेंहू घोटाला, छोडे गए चूहे और वे काट गए साईलो बैग | kolaras News

Bhopal Samachar
कोलारस। कोलारस तहसील में करोडो रूपए के चने घोटाले के बाद अब गेंहूं घोटालो को पकाए जाने की खबर आ रही हैं। बताया जा रहा हैं कि सायलो केन्द्र पर रखे साईलो बैंगो का चूंहो ने काट दिया हैं और उसमें से गेंहू फैलने लगा हैं। बैगो के फट जान के कारण गेंहूं के सडने और खराब होने का अंदेशा भी होने लगा हैं इससे पूर्व इस साईलो केन्द्र पर 5 से 7 हजार क्विटंल शोर्ट होने का आरोप भी लग चुका हैं।

जानकारी के अनुसार कोलारस तहसील में सायलों केंद्र पर  किसानों से गेहूं उपार्जन का कार्य विगत 8 अप्रैल से शुरू कर दिया गया था जिसमे 42218 मेट्रिक् टन गेँहू खरीदा गया जिसको 138 साइलो बैगो मे भरकर रख दिया गया अब यह बैग चूहो के शिकार होते नजर आ रहे है बताया जा रहा है कि कुछ बैग को चूहो ने अपना निशाना बना भी लिया है बता दे यह बैग पूरी तरह वाटरप्रूफ है बारिश के मौसम मे अगर इनमे हल्का सा छिद्र हो जाता है तो पूरे बैग का गेँहू खराब होने की आशंका हो जाती हैं।

शॉर्टेज होने की संभावना

साइलो केंद्र पर खरीद खत्म होने तक 42218 क्विंटल गेँहू खरीदा गया जिसमे नंदकिशोर यादव का कहना है कि साइलो केंद्र पर केंद्र प्रभारी से सांठगांठ कर बिना माल तुलाये रसूदखोरो द्वारा पर्ची बनबा ली गई जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि 5 से 7 हजार क्विंटल माल शॉर्ट होने की संभावना है

लाइनो मे लगकर तुलाया था किसानो ने अपना गेँहू

सायलों खरीदी केंद्र पर उपज तुलाने के लिए बड़ी संख्या में पहुंचे किसानो को तुलाइ के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी थी तुलाई के नंबर के लिए किसानो को चार-चार दिन इंतजार तक करना पडा था इतना ही नहीं केंद्र पर पानी, छाया की व्यवस्था नहीं होने से ट्रॉलियां के नीचे रात बिताने को किसान मजबूर थे। ट्रोलियो की संख्या अधिक होने से सड़को तक जाम देखने को मिला

रातोरात तुलाया रसूखदारों का मिट्टी मिला गेँहू

साइलो केंद्र पर आए दिन विवाद देखने को मिलते थे समय समय पर साइलो केंद्र पर रसूखदारों और साइलो केंद्र प्रभारी की मिलीभगत से मिट्टी मिला गेँहू तुलाने का मामला भी सामने आया था जगदीश भट्ट भाजपा किसान मोर्चा मंडल महामंत्री का कहना है कि केंद्र पर रात होते ही किसानो की तौल बंद कर दी जाती थी एवं रसूखदारों का रेत मिला गेँहू रातोरात दूसरे रास्ते से लाकर तुला लिया जाता था इसको लेकर 14 मई की रात विवाद भी हुआ था जिसमे कोलारस एसड़ीएम आशीष तिवारी को मामले से अवगत कराया गया था।

इस पर साइलो केंद्र प्रभारी नंदन मेहते का कहना था जो दूसरे रास्ते से ट्रोलिया आई थी उनको सेम्पल लेकर हमने बाहर कर दिया था उसमे आधा रफुआ आधा गेँहू था। कुल मिलाकर सीधा—सीधा शब्दो में कह ले,कि खबर आ रही हैं कि साईलो केन्द्र में साईलो बेगो को जानबूझकर कटवा गया जा रहा हैं।

चूहे भी इस प्लान का हिस्सा हो सकते हैंं बारिश का मौसम हैं,बेग फट गए है गेंहू नमी पकडेंगा,खराब होगा फिकने की खबर भी आने लगेंगी। और जो गेंहू शोर्ट चल रहा हैं,उसकी पूर्ति भी जाऐगी। इस पूरे मामले में सबसे बडी बात हैं कि इतनी सुरक्षा में बैग कैसे फट गए। इस मामले की जांच होनी चाहिए

इनका कहना है

हम हर 15 दिन मे दवा का छिड़काव कर रहे है रोज देखरेख की जा रही हैं आप जो बता रहे है ऐसा कुछ नही है अगर होगा तो बताएंगे
नंदन मेहते
साइलो केंद्र प्रभारी
G-W2F7VGPV5M